25 Dec 2008

DAINIK JAGRAN NEWS

केएसडीएस : कूपन विजेता पुरस्कृत मुजफ्फरपुर : कात्यायनी सिलिकन डाटा सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (केएसडीएस) ने अपने वार्षिकोत्सव पर रविवार को कूपन विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर केएसडीएस के विभिन्न जिलों के ग्राहक एवं अन्य लोग शरीक हुए। इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। तीन प्रथम विजेताओं को परिवार के साथ गोवा भ्रमण, तीन को एमपी-4 एवं चार विजेताओं को पेन ड्राइव दिए गये हैं। शहर के उमाशंकर मार्ग के एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम को केएसडीएस के प्रबंधक संजीव कुमार, निदेशक नीरज कुमार, राजीव कुमार, गणेश प्रसाद, श्याम सर्राफ, राकेश तनेजा, अमिय रंजन, विपिन कुमार एवं विनय कुमार ने संबोधित किया जबकि मंच संचालन मनीष कुमार ने किया।

BIHAR BHAKTI SABHA

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीआईजी अरविन्द पांडेय के भक्ति सभा की परिकल्पना पर मुहर लगा दी है। पिछले दिनों पटना में आयोजित पुलिस वीक कार्यक्रम सार्वजनिक मंच से भूमि विवाद को थाना स्तर पर ही निपटाने की सलाह दी। इसके लिए एसपी को थाना जाने को भी कहा। इधर, डीआईजी श्री पांडेय ने बुधवार को क्षेत्र के सभी एसपी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि तिरहुत क्षेत्र का प्रभार ग्रहण करते ही श्री पांडेय ने स्थायी आदेश जारी कर भूमि विवाद को भक्ति सभा में सुलझाने का निर्देश दिया। डीआईजी का यह प्रयोग बहुत ही सफल हुआ। वर्षो से चल रहे सैकड़ों भूमि विवाद को सुलझाया गया। इसके तहत थानाध्यक्ष दोनों पक्षों के अलावा गणमान्य लोगों के साथ बैठक मामला सुलझाते हैं। इस प्रयोग की चर्चा मुख्यमंत्री के पास भी पहुंच गयी। इधर डीआईजी ने बुधवार को सभी एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि भूमि विवाद के लंबित मामलों को अपने स्तर से समीक्षा करने को कहा है। साथ ही थाना में सप्ताह में दो दिन भक्ति सभा आयोजन सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है। एसपी को भी थाना का निरीक्षण कर भूमि विवाद को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया गया है।

12 Dec 2008

Competetion

ऑल इंडिया टैलेंट अवार्ड प्रतियोगिता 18 जनवरी से
मुजफ्फरपुर, प्रतिनिधि : दिल्ली के दि सेवियर डेवलपमेंट सोसायटी के तत्त्‍‌वावधान में चौथी बार ऑल इंडिया टैलेन्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी से शहर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में सीबीएसई, आईसीएसई एवं राज्य बोर्ड के दूसरी से 12वीं कक्षा तक छात्र भाग ले सकते हैं। इस बात की जानकारी संस्था के राज्य समन्वयक संतोष कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों को 20 दिसंबर से पहले अपने विद्यालय या पानी टंकी चौक स्थित दैनिक जागरण के कार्यालय में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। श्री कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता मे ंविज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी से 75 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें प्रत्येक वर्ग के प्रथम विजेता को गोल्ड मेडल एवं लैपटॉप, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को सिल्वर एवं कांस्य मैडल के साथ कम्प्यूटर दिया जायेगा। साथ ही चार से 10 रैंक प्राप्त करने वाले को 5000 रुपये, 11 से 30 रैंक प्राप्त करने वाले को 2500 रुपये, 31 से 60 रैंक प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये, 61 से 200 रैंक प्राप्त करने वाले को 500 रुपये एवं 201 से 500 रैंक प्राप्त करने वाले को सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय के छात्र मेधा सूची में आयेंगे उस विद्यालय को भी द सेवियर इन्टीलेंट ट्राफी दी जायेगी।

Health

अब ऐसा आलू जिसमें प्रोटीन ज्यादा शुगर कम
सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नयी दिल्ली : कृषि वैज्ञानिकों को आलू की ऐसी प्रजातियां विकसित करने में सफलता मिली है, जिसमें प्रोटीन व अन्य विटामिन की मात्रा सामान्य प्रजाति के मुकाबले तीन गुना अधिक है। इस किस्म का ईजाद आलू में चौराई के जीन को मिलाकर किया गया है। आलू की इन नायाब प्रजातियों में शुगर की मात्रा बहुत कम हो गई है, जिससे आलू प्रसंस्करण(प्रोसेसिंग) उद्योग को बल मिलेगा। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के इस अग्रणी शोध के लिए राजधानी में जुटे दुनिया भर के आलू वैज्ञानिकों ने उसकी पीठ ठोंकी है। चार दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश के आलू उत्पादक राज्यों से किसानों को भी आमंत्रित किया गया है। सीपीआरआई के निदेशक एस.के. पांडेय ने कहा कि वर्ष 1999 तक देश में आलू की ऐसी कोई प्रजाति नहीं थी, जिसमें शुगर की मात्रा कम हो। इसके चलते आलू प्रसंस्करण और आलू उत्पादों का निर्यात नगण्य था। इस मुश्किल को सीपीआरआई के वैज्ञानिकों ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और नई प्रजातियों के ईजाद में जुट गए। संस्थान की पहली प्रजाति कोफरी सूर्या के नाम से खेतों तक पहुंची, जिसका प्रदर्शन उल्लेखनीय है। इस प्रजाति के आलू की खेती 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर भी की जा सकती है, जिसका लाभ आलू की खेती के लिए गैर परंपरागत राज्यों को भी मिलने लगा है। डाक्टर पांडेय ने बताया कि संस्थान में चार ऐसी संकर प्रजातियां विकसित की गई हैं, जिनमें शुगर की मात्रा अल्प है। जबकि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जरूरी प्रोटीन की मात्रा बढ़कर तीन गुना तक हो जाएगी। आलू को लेकर फैली भ्रांतियों के बारे में डाक्टर पांडेय ने साफ किया कि आलू में वसा की मात्रा बहुत कम होती है, लेकिन तले जाने पर आलू इसे बहुत अधिक सोख लेता है। आलू का प्रोटीन बहुत दुर्लभ किस्म का होता है। चौराई के जीन के साथ मिलने पर जो संकर प्रजाति तैयार होती है, वह अपने आप में खास हो जाती है।

Dainik Jagran News, 11-12-2008, Muzaffarpur Edition

एक वर्ष में निपटे 20 हजार मामले
तिरहुत क्षेत्र में एक वर्ष के अंदर 20 हजार मामलों का निष्पादन किया गया। इस बारे में डीआईजी अरविंद पांडेय ने पुलिस महानिदेशक को अपने एक वर्ष के कार्यो का लेखा-जोखा भेजा है। इसके पहले एक वर्ष में 13 हजार मामलों का निष्पादन किया गया था। सर्वाधिक भक्ति सभा पर फोकस करते हुए डीआईजी ने कहा है कि उनके कार्यकाल में 175 मामलों का निपटारा इसके जरिए किया गया। श्री पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय की सक्रियता के कारण अभियुक्तों की गिरफ्तारी में भी तिरहुत प्रमंडल के सभी जिले की पुलिस काफी तत्पर हुई। साथ ही भूमि विवाद का थाना से ही निपटारा शुरू होने के कारण दर्ज होने वाले कांडों में भी कमी आयी। उन्होंने इस एक वर्ष के कार्यकाल पर संतोष प्रकट किया। ज्ञात हो कि डीआईजी अरविन्द पांडेय ने चार नवम्बर 07 को तिरहुत क्षेत्र का प्रभार ग्रहण किया था। चार नवम्बर 06 से चार नवम्बर 07 तक क्षेत्र अन्तर्गत मुजफ्फरपुर में 6518, वैशाली में 3162, सीतामढ़ी में 3898 व शिवहर में 202 कुल 13780 मामलों का निष्पादन किया गया था। जबकि श्री पांडेय के कार्यकाल में चार नवम्बर 08 तक मुजफ्फरपुर में 12475, वैशाली 4928 सीतामढ़ी में 2598 व शिवहर में 193 कुल 201894 मामले निष्पादित हुए। पिछले वर्ष 26 विभागीय मामले निष्पादित हुए थे जबकि इस एक वर्ष के दौरान 85 मामले निष्पादित किये गये। श्री पांडेय ने सभी जिलों को विभिन्न मामलों में रिकार्ड पत्र भी निर्गत किया। पूर्व के वर्ष में सामान्य शाखा से 1791 अपराध से 3655 व गोपनीय से 1941 कुल 7387 हजार पत्र निर्गत हुए। जबकि श्री पांडेय के कार्यकाल में एक वर्ष में सामान्य शाखा से 1717, अपराध से 12389 व गोपनीय से 3356 कुल 16462 हजार पत्र निर्गत हुए। पिछले वर्ष मात्र 26 कांडों की समीक्षा की गयी थी जबकि इस वर्ष 95 मामलों की समीक्षा की गयी। श्री पांडेय के कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण व लोकप्रिय बिहार भक्ति सभा में इस दौरान 175 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं आवासीय कार्यालय में 892 व समाहरणालय परिसर स्थिति क्षेत्रीय कार्यालय में 4291 कुल 5083 लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।