4 Feb 2008

प्रकाश बना केएसडीएस मेगा स्टारमुजफ्फरपुर

प्रकाश बना केएसडीएस मेगा स्टारमुजफ्फरपुर, एक संवाददाता : सनसाइन स्कूल के इंटरमीडिएट छात्र कुमार प्रकाश ने कौन बनेगा केएसडीएस मेगा स्टार-2008 का खिताब जीत लिया है। केएसडीएस एवं आदर्श छात्र संघ की ओर से रविवार को जवाहर लाल रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स परिसर में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर शहर में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में कुल 380 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कई दौर से गुजरते हुए राजन राहुल, आकांक्षा मनोज, कुमार प्रकाश, मीनाक्षी, प्रत्युष एवं प्रियंका केजड़ीवाल सुपर सिक्स के लिए चुने गये। कुमार प्रकाश ने 10 सवाल के सही जवाब देकर कम्प्यूटर जीता। उन्होंने कामायनी के लेखक कौन थे? गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहां दिया? सुनिता विलियम्स अंतरिक्ष में कितने दिनों तक रहीं? जैसे सवालों का जवाब देकर स्टार का खिताब जीता। वहीं सिटी पब्लिक स्कूल के आठवें वर्ग के छात्र राजन राहुल ने छह राउंड तक सही जवाब देकर दूसरे स्थान पर रहा। एमडीडीएम की मिनाक्षी एवं डीएवी के प्रत्युष ने पांच-पांच सवालों के सही जवाब दिये। ये तीसरे स्थान पर रहे। हार्वेस्ट मून इंटरनेशनल स्कूल की प्रियंका दो सवालों के जवाब देकर चौथे एवं साउथ प्वाईट स्कूल के मनोज पहले राउंड में ही गलत जवाब देकर पांचवें स्थान पर रहे। इन प्रतिभागियों को साइकिल, 36 अन्य को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईजी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि बिहार महापुरुषों की सरजमीं है। यहां के छात्र आज भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। समारोह का संचालन सतीश कुमार साथी ने किया। समारोह के दौरान समाजसेवी अरूण कुमार ज्योति, गणेश प्रसाद सिंह, केएसडीएस के निदेशक नीरज कुमार, संजीव कुमार, यूनिसेफ गर्ल सुनिता जायसवाल, एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवीन कुमार आदि उपस्थित थे।