21 Oct 2008

Jagran News 20-10-2008

सफल छात्रों को मिला पुरस्कार
मुजफ्फरपुर, निसं : केएसडीएस की ओर से ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता रविवार को में सफल छात्रों को हरिसभा चौक स्थित वीणा कंसर्ट सभागार में पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए मेयर विमला देवी तुलस्यान ने कहा कि छात्रों में छिपी प्रतिभा को विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। डीआईजी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि छात्रों में असीमित ऊर्जा छिपी होती है। इस आंतरिक ऊर्जा का उपयोग व्यक्तित्व विकास में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सफल छात्रों को संस्कार भारती के डा. शिवदास पाण्डेय एवं डा. ममता रानी ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में गु्रप ए से रणवीर सिंह प्रथम, स्नेहा द्वितीय, यशोवर्धनी तृतीय, आयुष चतुर्थ एवं विजया पांचवां, गु्रप बी में प्रियंका प्रथम, स्नेहा द्वितीय, अभिषेक तृतीय, दीपशिखा चतुर्थ एवं जानकी रमण पांचवां, ग्रुप सी आकाश प्रथम, इवा शाम्भवी द्वितीय, सौरभ तृतीय, पूजा चतुर्थ एवं प्रिया पांचवां शामिल थे। वहीं निशक्त वर्ग में गुणजीत प्रथम, कुंदन द्वितीय एवं सन्नी तृतीय को पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में गोपाल फलक, मुकेश सोना एवं राकेश कुमार थे। इससे पूर्व बिहार आईडल के विजेता विपिन एवं उपविजेता स्मिता ने विभिन्न गानों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

No comments: